जवानों से भूपेश बघेल माफी मांगें, कांकेर एनकाउंटर को फर्जी बताने पर भड़के गृहमंत्री शर्मा

रायपुर। कवर्धा में दिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, भूपेश बघेल जी कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो माफी मांगिए CRPF, BSF, DRG के जवानों से, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता माफ नही करेगी आपको, हर विषय में राजनीति ठीक नहीं। वही कांकेर मुठभेड़ पर सीएम ने कहा कि ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। कांकेर के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई। यह ऐतिहासिक सफलता है, अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। जवानों को बधाई देता हूं, छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता है। सीएम ने कहा कि माओवादी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य में थे। इस बार बड़ी वारदात की कोशिश में थे, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य है कि बस्तर नक्सल मुक्त हो।

Post a Comment

0 Comments