भोजराज नाग ने सीएम साय की उपस्थिति में भरा नामांकन

 

कांकेर  । कांकेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। भोजराज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव , प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने दावा किया कि कांकेर लोकसभा सीट पर भाजपा भारी मतों से जीतकर आएगी, इसके साथ ही उन्होंने आज सुबह बीजापुर में मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने पर कहा कि प्रदेश में जबसे भाजपा को सरकार आई है नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है, और इसका नतीजा भी सबके सामने है कि किस तेजी से अब नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं।

 नामांकन रैली के बाद आम सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम साय ने कहा कि इस बार सभी 11 सीट जीतकर कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है, कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत के साथ सत्ता दी थी लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ जनता के पैसे को लूटने का काम किया और आज उनके अधिकांश नेताओं पर कार्रवाई हो रही है।


Post a Comment

0 Comments