तीसरी बार नरेन्द्र मोदी बनेगें प्रधानमंत्री : चिराग

गया । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नरेन्द्र मोदी के दस साल के कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताते हुए दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रचंड जीत दर्ज करेगा और मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगें।

पासवान ने शुक्रवार को गया संसदीय क्षेत्र के राजग उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद नेता मीसा भारती द्वारा जेल भेजने वाले दिए गए बयान को लेकर कहा कि आखिर यह कैसी भाषा है। प्रधानमंत्री देश के गौरव हैं। इस तरह की भाषा से देश दुनिया में क्या संदेश जाता है। जिनके परिवार के कई लोगों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप है, वे इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments