भक्त गुहा निषादराज की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

 

दल्लीराजहरा। निषाद समाज दल्ली राजहरा द्वारा भगवान श्री रामचन्द्र के बाल सखा एवं सहपाठी श्रृंगवेरपुर के राजा शिरोमणि भक्त गुहा निषादराज की जयंती अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डौण्डीलोहारा विधायक अनिला भेडिय़ा थीं। अध्यक्षता निषाद समाज दल्ली राजहरा के अध्यक्ष घनश्याम पारकर ने की एवं विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काशी राम निषाद, बालोद जिला निषाद समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनेश्वरी निषाद, निषाद समाज घोटिया परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष तीरथ निषाद, भिलाई नगर महिला समिति प्रमुख प्रभा निषाद  एवं वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद प्रमिला पारकर थी। 

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम एवं गुहा निषाद राज की पूजा-अर्चना एवं  समाज का ध्वज फहरा कर किया गया। शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान श्री रामचन्द्र, माता जानकी एवं लक्ष्मण को केवट द्वारा गंगा पार कराते हुए चलित झाँकी आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष एवं युवाजन श्री रामचन्द्र एवं गुहा निषाद राज के जयकारे के साथ बाजा की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। 

शोभायात्रा में शामिल भक्त जनों के लिए झरन मैया समिति पुराना बाजार, मछुआ समिति  नया बाजार, रूपधर सोनवानी, सेवक राम निषाद एवं अहिल्याबाई निषाद द्वारा जगह-जगह पर खीर, बिस्कुट फल एवं लड्डू वितरित किया गया। 

शोभायात्रा निषाद भवन से निकलकर जैन भवन चौक,  माइंस ऑफिस चौक, वीरनारायण चौक, गांधी चौक,  गुप्ता चौक,  नियोगी चौक, श्रमवीर चौक होते हुए वापस निषाद भवन पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। स्वागत गीत तुलसी निषाद एवं ध्वजगीत कल्याणी निषाद,  तुलसी निषाद एवं  परमेश्वरी ने निषाद ने प्रस्तुत की।

निषाद समाज के अध्यक्ष घनश्याम पारकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श समाज बनाने लिए समाज में  प्रचलित रुढि़वादी कुरीतियों को दूर करना आवश्यक है। उन्होंने भक्त गुहा निषाद राज एवं केवट के महिमा का बखान किया।

काशीराम निषाद ने बच्चों के संस्कारिक शिक्षा पर जोर दिया। नगरपालिका अध्यक्ष शीबू  कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाजिक एकता को बल मिलता है। 

विशेष अतिथि मरार समाज के सचिव कोमल पटेल ने गुहा निषाद राज का भगवान श्री राम के प्रति अटूट  भक्ति और प्रेम को समझाया। 

मुख्य अतिथि अनिला भेडिय़ा ने गुहा निषाद राज जयंती की बधाई देते हुए समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं नारी शिक्षा पर जोर दी। सभा को छत्तीसगढ़ समन्वय समिति अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी, महासचिव तोरण साहू, भिलाई से पहुँचे समाजिक कार्यकर्ता कुलेश्वर निषाद एवं भिलाई नगर महिला समिति प्रमुख प्रभा निषाद तथा तीरथ निषाद ने भी संबोधित किया। 

Post a Comment

0 Comments