विभिन्न आयोजनों के साथ मना महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

दुर्ग । भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग द्वारा इस वर्ष भगवान महावीर का 2623 वॉ जन्म महोत्सव 14 अप्रेल से 21 अप्रैल तक सामाजिक-सांस्कृतिक एवं सेवा के विभिन्न कार्य इन आठ दिनों में आयोजित किए गए। आज प्रात: आठ बजे श्वेतांबर मंदिर एवं दिगंबर मंदिर से भगवान का रथ गांधी चौक मोती कंपलेक्स होते हुए मारवाड़ी स्कूल पहुंचा जहां विधि विधान से श्वेतांबर समाज के लोग मारवाड़ी स्कूल में तथा दिगंबर समाज के लोग कस्तुरबा बाल मंदिर में विधि विधान के साथ भगवान महावीर स्वामी की पूजा- अर्चना की पश्चात वहीं से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो मान होटल, गुजराती, धर्मशाला, फरिश्ता, कंपलेक्स, स्टेशन रोड, भाजपा कार्यालय, शनिचरी बाजार होते हुए सदर जैन मंदिर एवं दिगंबर जैन मंदिर में समापन  हुआ।

भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव पूज्य गुरुदेव डॉ सतीश मुनि, कल्प यज्ञ सागर हेम प्रभा के सानिध्य में मनाया गया। भगवान महावीर के 2623 में जन्म महोत्सव में शोभायात्रा में इतनी बड़ी संख्या में जन सेलाब पहली बार देखने को मिला जैन समाज के सभी वर्ग के लोग बच्चे, महिला युवक-युवतियों एवं जैन समाज के विभिन्न संगठन, युवा संगठन, बालिका संगठन, महिला संगठन ने हर्ष और उल्लास के वातावरण में इन सात दिनों के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़?कर भाग लिया और सभी कार्यक्रमों को अभूतपूर्व सफलता के साथ संपादित किया।

भव्य शोभायात्रा में विधायक गजेंद्र यादव, राजेंद्र साहू,  अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल सहित जैन समाज के सभी गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष अजय माल, महामंत्री चुन्नीलाल जैन, उपाध्यक्ष संदीप लुहाडिया, शशांक चोपड़ा,किशोर माल, सहमंत्री पीयूष पारख, मनोज चाकलीवाल, राजा कांकरिया, कोषाध्यक्ष रितेश बुरड एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी नवीन संचेती निभाते हुए सभी कार्यक्रमों को सफलता के आयाम पर स्थापित किया। निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा, शिविर का आयोजन फल एवं सकोरे का वितरण निशुल्क दंत एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन गंज मंडी प्रांगण में किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग लाभान्वित हुए और लगभग डेढ़ सौ चश्मा का वितरण किया गया, जिला चिकित्सालय परिसर एवं अनाथ आश्रम में फल वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments