पूर्व मंत्री साहू बोले- तीन साल में यह कैसे मुमकिन हैं शाह बताएं?

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि आने वाले दो-तीन साल के भीतर वह छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से नक्सलमुक्त कर देंगे। वही प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मामलों के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने केंद्रीय गृहमंत्री के इस दावे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि जब छत्तीसगढ़ 15 सालो के शासनकाल में नक्सलियों से मुक्त नहीं हो सका तो तीन साल में यह कैसे मुमकिन हैं? पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार के पास नक्सलवाद से निपटने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं हैं। यही वजह है कि सरकार कभी एनकाउंटर तो कभी चर्चा की बात करती है। साहू ने भाजपा के के उन आरोपों को भी ख़ारिज किया कि कांग्रेस ने कभी नक्सलवाद को संरक्षण दिया हैं। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल ऑपरेशन को लेकर साय सरकार की तारीफ की थी। नक्सल ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि, 5 महीने में BJP सरकार के आने के बाद 112 नक्सली मारे गए हैं। पौने चार सौ नक्सलियों ने सरेंडर किया और 153 नक्सली अरेस्ट किए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments