ग्राम पंचायतों में मनाया गया विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस

जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार मार्गदर्शन में विगत दिवस जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, नारा लेखन, रैली आदि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माहवारी की बात सबके साथ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को माहवारी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा माहवारी के दिनों में स्वच्छता एवं पौष्टिक खान पान के विषय में विस्तृत चर्चा किया गया। साथ ही इस दौरान सेनेटरी पैड का वितरण किया गया और इस्तेमाल किये गए सेनेटरी पैड का सही ढंग से निस्तारण करने की प्रेरणा दी गई। साथ ही साथ माहवारी के विषय में समाज में फैले कुरीतियों को तोड़ने पर भी बल दिया गया।

ज्ञात हो कि इस्तेमाल किए गए पैड को किशोरी बालिकाएं तथा महिलाएं जल स्त्रोतों व अन्य खुले स्थान में फेंक देती है जिससे प्रदूषण होता है इस संबंध में उन्हें इन्सीनेटर का उपयोग व गडढा खोद कर गाड देने की सलाह दी गई। कार्यक्रम की रूपरेखा स्वच्छ भारत मिशन, यूनिसेफ तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई ग्राम पंचायतों के कार्यक्रम में किशोरी बालिकाएं, महिलाएं, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह के सदस्य, जय हो के स्वयं सेवक, विकासखण्ड समन्वयक एसबीएमजी एवं सरपंच सचिव व अन्य ग्रामीण के द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Post a Comment

0 Comments