गृहमंत्री शर्मा ने नक्सल मामले में कांग्रेस को घेरा:बोले- निर्दोष आदिवासियों के लिए भी सवाल उठाए कांग्रेस

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आईईडी नहीं पहचानता है कि ये सुरक्षा बल के लोग हैं या फिर जानवर हैं या नक्सली हैं या फिर आम नागरिक। बस्तर में यहां से वहां तक बारूद बिछाकर रखना पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने कहा कि आईईडी विस्फोट में पीडि़त निर्दोष आदिवासियों के लिए भी कांग्रेस को सवाला उठाना चाहिए।

शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब नक्सलियों से क्यों नहीं पूछा जा रहा है कि आईईडी जगह-जगह क्यों लगाया गया है? अगर फिर से कुछ होगा तो यह लोग फिर तरह-तरह की बातें बनाकर भ्रम फैलाएंगे और जवानों के शौर्य पर सवाल उठाएंगे। क्या नक्सलियों का बारुदी विस्फोट गलत नहीं है? इतने सारे जो प्रकरण आए हैं, क्या वह गलत नहीं है। यह गलत है तो नक्सलिज्म समाप्त होने की बात होनी चाहिए।


Post a Comment

0 Comments