नांदगांव के दर्जनभर अहातों से मिलेंगे पौने चार करोड़


राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के शराब दुकानों के बाहर अहातों की नीलामी से राज्य सरकार को मोटी रकम मिलेगी। जिले की 16 शराब दुकानों में से 13 दुकानों की बोली पूर्ण हो गई है। तीन दुकानों की बोली के लिए ठेकेदार सामने नहीं आए।

अहाता टेंडर नियम-शर्तों के तहत किया गया।कलेक्टर संजय अग्रवाल की मौजूदगी में कुल 3 करोड़ 75 लाख रुपए अहातों की बोली लगाई गई। रेवाडीह शराब दुकान के अहाते के लिए सबसे ज्यादा बोलीदार सामने आए। राज्य शासन के निर्देश पर 16 में से 13 दुकान के अहातों के लिए बोली पूर्ण हो गई। जल्द ही अब शराब दुकानों के अहातों में मद्यप्रेमियों को खानपान की चीजें उपलब्ध होंगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सत्ता पर आने के बाद साय सरकार ने शराब दुकानों के बाहर अहाता खोलने का निर्णय लिया था। जिले की सभी 16 सरकारी शराब दुकान के बाहर अहाता के लिए टेंडर के तहत आवेदन मंगाए गए थे। जिसके बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल और आबकारी अधिकारी के सामने निविदाएं खोली गई। सबसे अधिक रकम वार्ड क्रमांक 22 स्थित शराब दुकान के लिए लगाई गई है। वहीं सबसे कम बोरतलाब शराब दुकान के लिए बोली लगी है।

देशी मदिरा अहाता डोंगरगांव रघवेन्द्र पिता फुलसिंग  2962000, देशी मदिरा कंपोजिट अहाता सोमनी देवसिंह पिता संजय सिंह 1666900, देशी मदिरा अहाता मंडी बाईपास रोड़ नितिन रुपचंद भीमानी पिता रुपचंद भीमानी 4500000, विदेशी मदिरा अहाता मंडी बाईपास रोड़ नितिन रुपचंद भीमानी पिता रुपचंद भीमनी 3900000, देशी मदिरा कंपोजिट अहाता बोरतलाब शिवशंकर साहू पिता भगतराम साहू 1109200, देशी मदिरा अहाता सोमनी अखिलेश कुमार कश्यप पिता ध्रुवनाथ कश्यप 1486000, देशी मदिरा अहाता रेवाडीह बाईपास रोड़ वेदप्रकाश परगनिया पिता कृष्णकुमार परगनिया 3421000, विदेशी मदिरा अहाता डोंगरगांव राघवेन्द्र पिता फूलसिंग 1173200, विदेशी मदिरा अहाता रेवाडीह बाईपास रोड़ लोकेश राव महादीप पिता लोमन राव 1969900, विदेशी मदिरा अहाता राजनांदगांव वार्ड नं. 22 भुपेन्द्र सिंह आनंद पिता नरेन्द्र पाल सिंह आनंद 4871000, विदेशी मदिरा अहाता कंपोजिट बेलगांव मनोहर सिन्हा पिता आजुराम सिन्हा 3367000, देशी मदिरा अहाता कंपोजिट टेड़ेसरा अनिरुद्ध पंडा पिता पिताम्बर पंडा 2951000, देशी मदिरा अहाता कंपोजिट अर्जुनी हरिशचन्द्र तिवारी पिता रामशरण तिवारी 3431000 शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments