सूने मकान में चोरों का धावा, नगदी-जेवर पार

राजनांदगांव। पड़ोसी जिला खैरागढ़ के ग्राम पचपेड़ी गांव के एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी रकम समेत सोने के आभूषण को पार कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचपेड़ी निवासी रोहित खरे बीते 26 अप्रैल को मतदान करने के बाद अपनी नातीन के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ठाकुरटोला गए हुए थे। वहीं वैवाहिक आयोजन के समापन बाद 29 अप्रैल को जब वह घर लौटे तो उसके घर का मेन दरवाजा और कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर रखे आलमारी एवं लॉकर का ताला भी टूटा था और कपड़े बिखरे पड़े थे।

आलमारी को चेक करने पर आलमारी के लॉकर में रखे नगदी 40 हजार और सोने के कान का आभूषण, चांदी का करधन, चांदी का चाबी गुच्छा व दो सोने की पत्ती कीमती लगभग 25 हजार रुपए जुमला कीमती 65 हजार रुपए नहीं था, जिसे अज्ञात चोर ने 26 से 29 अप्रैल की शाम 6 बजे के मध्य चोरी कर ले गया। रोहित ने चोरी की रिपोर्ट ठेलकाडीह थाना में दर्ज कराई। ठेलकाडीह पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments