मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ जूनियर पावर लिफ्टर्स से की मुलाकात

 

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में नेशनल जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिताओं में भाग लेने आए छत्तीसगढ़ के 32 पावर लिफ्टर खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए और राज्य सरकार से मिल रहे प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments