कैसे करें भगवान शनि को प्रसन्न जानिए पंडित अंकित दुबे द्वारा....



 शनि जयंती विशेष :--

इस वर्ष शनि जयंती अमावस्या 6 जून 2024 को आ रही है प्रत्येक वर्ष भगवान श्री शनि देव के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव न्याय के भी देवता माने गए हैं व्यक्ति के अच्छे एवं बुरे कर्मों का फल शनि देव देते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित अंकित दुबे के अनुसार माना गया है कि जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है उसे शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है 

भारतीय ज्योतिष में शनि देव सौरमंडल की 12 राशियों में मकर एवं कुंभ राशि के प्रभाव क्षेत्र में आती है इन राशियों के स्वामी शनि देव है शनि ग्रह एक राशि को साढे सात एवं ढाई वर्षो तक प्रभावित करता है शनि बुध व शुक्र से मित्रता गुरु से संभाव रखता है शनि को अति प्रिय वस्तु लोहा, काली तिल एवं काली वस्तु प्रभावित करती है जिस व्यक्ति को शनि की महादशा साढेसाती व ढैया चल रही है वह इस वर्ष 6 जून को यह उपाय करें उसे शनि का आशीर्वाद प्राप्त होगा 

कैसे करें भगवान शनि को प्रसन्न जानिए पंडित अंकित दुबे द्वारा....

प्रथम-:सूर्य उदय के पूर्व या सूर्यास्त के पश्चात हनुमान जी को पूर्ण श्रद्धा से चोला चढ़ाएं एवं हनुमान चालीसा का आठ बार पाठ करें।

द्वितीय:- पीपल की वृक्ष की परिक्रमा करें उसमें गुड का पानी चढ़ाएं ।

तृतीय :- काले कुत्ते की सेवा अथवा कुत्ते को ब्रेड दूध रोटी खिलाई एवं काली गाय की सेवा करें ‌।

चतुर्थ:- शनि देव के सात्विक मंत्र की 108 माला करें ओम शं शनिश्चराय नमः ।

Post a Comment

0 Comments