प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी. के निर्माणाधीन आवासों करे निरीक्षण : आयुक्त

 

भिलाई। भिलाई तीन निगम आयुक्त ने समीक्षा के दौरान बुधवार को पीएम आवास याजना बीएलसी के निर्माणाधीन आवासों का सभी इंजीनियरों को फिल्ड में जाकर निरीक्षण करने का आदेश दिया था। इसी तारतम्य में नगर निगम भिलाई-चरौदा के प्रत्येक वार्ड में बी.एल.सी. आवासों का निर्माण कार्य देखने उप अभियंता एवं सहायक अभियंता द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही द्वारा कार्य प्रारंभ करते ही पहली किश्त निगम प्रशासन द्वारा प्रदान की जाती है।

इसके पश्चात दूसरी और तीसरी किश्त की राशि निर्माण कार्य छत ढलाई तक पहुंचने पर भुगतान किया जाता है, चौथी किश्त पूर्णता पर जारी की जाती है। निगम आयुक्त ने कार्यरत एजेंसी के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कहा कि निगम प्रशासन द्वारा समय पर भुगतान उपरांत भी कार्य में प्रगति नहीं होना इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । संबंधित वार्ड प्रभारी उप अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित कार्यरत एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ फील्ड में जाकर समस्या निराकरण करने की कार्यवाही करें। शहरी तथा ग्रामीण वार्ड में बी.एल.सी. आवास निर्माण की वस्तुस्थिति देखने पहुंचे सहायक अभियांता देवेन्द्र पाण्डेय, सहायक अभियंता प्रशांतशुक्ला, उपअभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता मुकेश चन्द्राकर, उप अभियंता विक्टर वर्मा, उपअभियंता वैभव त्यागी सहित अन्य कार्मचारी। 


Post a Comment

0 Comments