सूने मकान से 70 हजार कैश चुराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बालोद। सुने मकान का ईट तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को अर्जुंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नारेंद्र प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 12.07.2024 करीबन 12.00 से 01.00 बजे के मध्य इसके डुडिया तालाब के पास स्थित कच्चा मकान में कोई अज्ञात चोर द्वारा कच्चे घर के कमरे में झाला से आकर दीवाल तोड़कर घर के अन्दर घुसकर झोले (थैला) में रखा 70,000 रू0 को चोरी कर ले गया है। 

जिस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण ,प्रार्थी व आस पास के लोगो से पूछताछ करने के बाद संदेही मेहत्तरू राम हल्बा को थाना तलब कर पूछताछ किया गया, जो अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनांक 12.07.2024 के करीबन 11.30 बजे अपने मोटर सायकल क्रं0 सी0जी0 07 एपी 4838 होण्डा साईन से नारेन्द्र प्रजापति के घर डुडिया जाकर 100 रू0 पैसा मांगा जो कि नारेन्द्र पैसा देने से मना कर दिया। आरोपी मेहत्तरू ठाकुर भठ्ठा के आस पास कुछ दूर जाकर खडा था। नारेंद्र प्रजापति भालूकोन्हा रमेश प्रजापति के ईंट भठठा में काम करने चला गया।

Post a Comment

0 Comments