कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही सौन्दर्यीकरण के लिए कोण्डागांव जिले अंतर्गत मातागुड़ी, देवगुड़ी, गोटुल, प्राचीन मृतक स्मारक धरोहर स्थलों के आस-पास वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। मातागुड़ी, देवगुड़ी, गोटुल, प्राचीन मृतक स्मारक धरोहर स्थलों के आसपास फलदार, छायादार पौधे जैसे आम, अमरूद, जामून, नीम आदि पौधों का रोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण के अवसर पर ग्राम प्रमुख, बैगा, पुजारी, पटेल एवं जनप्रतिनिधियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है।
0 Comments