खुरहा चपका टीकाकरण अभियान की हुई शुरूआत

नारायणपुर। भारत सरकार के महत्वपूर्ण गतिविधि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 से खुरहा चपका रोग से बचाव के लिए सघन टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है। टीकाकरण दल को जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती रजनू नेताम एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडीराम वड्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी पशुपालकों से अनुरोध किया कि वे अपने पशुधन का टीकाकरण अवश्य कराएं। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ आर के पडोटी ने बताया कि आज से प्रारंभ हो रहा यह टीकाकरण अभियान 30 सितंबर तक चलेगा, जिसमें जिले में गठित 10 टीकाकरण दल एवं एमवीयू इकाई के द्वारा गांवों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जायेगा।

टीकाकरण अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ दीपेश रावटे 9425588106 को नियुक्त किया गया है। नारायणपुर विकासखण्ड की नोडल अधिकारी डॉ रेशमा ध्रुव 8319630229 एवं ओरछा विकासखण्ड के नोडल अधिकारी डॉ एम बी पी विश्वकर्मा 9406057532 होंगे। पशुपालक साथी अपने नज़दीकी पशु चिकित्सालय, औषधालय अथवा नोडल अधिकारियों से संपर्क कर अपने गांव में टीकाकरण अभियान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments