रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम भाजपा रायपुर शहर जिला द्वारा किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, डॉ.भीमराव अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, शहीद वीरनारायण सिंह और शारदा चौक स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसके पश्चात उत्तर और दक्षिण विधानसभा में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया।
रायपुर उत्तर की बाइक रैली शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए रायपुर के हृदय स्थल शारदा चौक पहुंचकर समापन किया गया जिसका नेतृत्व पुरंदर मिश्रा ने किया जबकि दक्षिण विधानसभा की बाइक रैली का नेतृत्व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे से है। आजादी के 77 वर्षों में भारत ने लगातार हर क्षेत्र में सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए आज हमारा देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचने में कामयाब हुए। एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments