रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।
बलौदाबाजार में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग झुलस गए। वहीं रायपुर में भाई-बहन की मौत हुई है। धमतरी के बेलरगांव में सबसे अधिक 100 मिमी बारिश हुई।
रायपुर में रविवार को दिनभर उमस रही। इसके बाद शाम करीब 4:45 बजे अचानक घने काले बादल छा गए और गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। महज 40 मिनट में 29 मिमी पानी गिर गया। तेज बारिश की वजह से कई जगह गणेश पंडाल गिर गए।
रायपुर में रविवार को दिनभर उमस रही। इसके बाद शाम करीब 4:45 बजे अचानक घने काले बादल छा गए और गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। महज 40 मिनट में 29 मिमी पानी गिर गया। तेज बारिश की वजह से कई जगह गणेश पंडाल गिर गए।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक मजबूत सिस्टम लगातार आगे बढ़ रहा है। यह 24 घंटे के दौरान आगे बढ़ते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर पहुंचेगा। इसके कारण प्रदेश में आज भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
0 Comments