रिसाली । चार प्रतिशत डी.ए. समेत अन्य मांगों को लेकर नगर पालिक निगम रिसाली के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर रहे। शुक्रवार की दोपहर कर्मचारी खाना की जगह चना-मुर्रा खाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगो को पूरा करने नारे भी लगाए।
अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के तत्वाधान में नगर पालिक निगम के कर्मचारियों ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 2019 से रूके डी.ए. का एरियस राशि जी.पी.एफ. फंड में डालने, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर पंडाल में बैठे रहे। इस दौरान कर्मचारी नारे लगाए। अभियंता एम.पी. देवांगन, जयंत शर्मा, चन्द्रपाल हरमुख समेत प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल सिन्हा, अध्यक्ष अमित चंद्राकर, महामंत्री अखिलेश वर्मा ने सभा को संबोधित किया।
0 Comments