शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स में 1000 अंक की बढ़त, निफ्टी में भी उछाल

 


नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है, सप्ताह के पहले ही दिन बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. इस दौरान सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया.

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 1076.36 अंक यानी 1.36 फीसदी के उछाल के साथ 80,193 के लेवल पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 346.30 अंक यानी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 24,253 अंक पर खुला.

सभी सेक्टर में देखने को मिल रही तेजी

आज शेयर बाजार में सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी और निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. बैंक, आईटी, फार्मा समेत लगभग सभी सेक्टर्स में आज तेजी देखी जा रही है. बाजार में आज तेजी का अंदाजा प्री-ओपन में ही लग गया था. जब प्री-ओपनिंग बाजार में भी उछाल देखने को मिला था.

बैंक निफ्टी में भी भारी उछाल

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी में 1027.55 अंक यानी 2.01 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसके बाद ये 52,162 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार करने नजर आ रहे हैं. इनमें पीएनबी में सबसे ज्यादा 4 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.


Post a Comment

0 Comments