नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पहले दिन टेस्ट में डेब्यू करने वाले नीतिश रेड्डी और ऋषभ पंत के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। इस तरह पर्थ में पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने चाय ब्रेक तक भारत को पहली पारी में महज 150 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उछालभरी हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पंत (78 गेंद में 37 रन) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया 150 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे जिन्होंने 4 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले।
भारत के 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज भी बेहद खराब रहा। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नेथन मैकस्वीनी तीसरे ही ओवर में बुमराह का शिकार बन गए। इसके बाद बुमराह 7वें ओवर में अपना चौथा ओवर डालने जिसमें उन्होंने खेल ही पलट दिया। इस ओवर में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथी गेंद पर पहले उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने राउंड द विकेट से गेंदबाजी करते हुए ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद फेंकी जो पड़ने के बाद एंगल से अंदर आने की बजाय बाहर निकली। इस गेंद को उस्मान ख्वाजा समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले के बाहरी किनारे को चूमते हुए दूसरी स्लिप में खड़े कोहली के हाथों में चली गई।
0 Comments