रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छुईखदान विकासखंड दुरस्थ वनांचल ग्राम बकरकट्टा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर-दूर से लोग अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे। बकरकट्टा कलस्टर से कुल 6485 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मांग संबंधी 6435 आवेदन और शिकायत से संबंधित 50 आवेदन मिले। जिसमें 6307 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा बारी बारी से योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में विभिन्न स्टालों के अवलोकन के दौरान स्वास्थ्य विभाग से क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने से पता चला कि इस क्षेत्र में ज्यादातर महिलाओं के हीमोग्लोबिन मानक स्तर कम है, जो एक चिंताजनक विषय है, जो उनके खानपान में पोषक तत्वों की कमी का परिणाम है। जब भी बीमार होंगे आम लोगों की अपेक्षा आप लोगों की समस्याएं ज्यादा होगी। उन्होंने लोगों से अपने आहार में आयरन युक्त व पौष्टिक भोजन शामिल करने की अपील की ताकि स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए संबंधित विभागों को रोजगार मूलक कार्यों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। शिविर में प्राप्त राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र व पट्टों से संबंधित आवेदनों के सर्वे कर उन्हें नियमानुसार हल करने की बात भी कही गई। उन्होंने कहा कि आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानने अब प्रत्येक शिविर में एक विशेष समाधान काउंटर स्थापित किया गया है, जहाँ आवेदनों की स्थिति और समाधान की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत आज जिले में चौथा शिविर ग्राम बकरकट्टा में आयोजित हुआ जो मैकाल पर्वत में अवस्थित बैगा बाहुल्य ग्राम है, उन्होंने सुशासन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि सुशासन का अर्थ ऐसा शासन जो जनता के हित में कार्य करे,
शासन की योजनाओं और सेवाओं को नागरिकों तक पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावशीलता के साथ पहुँचाना है। जनप्रतिनिधियों ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रत्येक क्लस्टर स्तर पर आयोजित किए जा रहे शिविरों की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए आम जनता से अपील की है कि वे इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि ये शिविर न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम हैं, बल्कि आमजन की समस्याओं के निराकरण तथा सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने का एक सशक्त प्रयास भी हैं। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि एवं उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, अग्रणी बैंक एवं आधार कार्ड, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, सहकारिता, शिक्षा, आदिमजाति कल्याण, श्रम, उद्योग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में जनप्रतिनिधियों द्वारा महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 5 शिशुवती एवं गर्भवती महिलाओं का अन्नप्रसन्न व गोदभराई कर उन्हें सुपोषण टोकरी प्रदान किया गया। साथ ही किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सेनेटरी नेफ़किन का वितरण किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच व दवाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति छुईखदान हेमलता मांडवी, जनपद पंचायत छुईखदान अध्यक्ष पुष्पा प्रकाश वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य छुईखदान डोमार कोड़े, ग्राम पंचायत बकरकट्टा सरपंच मगीन बाई पटेल, सरपंच कुम्हरवाडा लीला बाई, पूर्व छुईखदान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खम्मन ताम्रकार एसडीएम छुईखदान अविनाश ठाकुर, तहसीलदार मोक्षदा देवांगन, जनपद पंचायत छुईखदान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार सहित संबंधित अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें खाद्य विभाग द्वारा 12 लोगों को राशन कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 2 लोगों को महाजाल, कृषि विभाग द्वारा 5 अरहर बीज, उद्यानिकी विभाग द्वारा 13 सब्जी मिनी, पंचायत विभाग द्वारा 5 लोगों को जॉब कार्ड एवं 7 लोगों को पीएम आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति आदेश, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 2 लोगों को नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र, शिक्षा विभाग द्वारा 07 लोगो को माइक्रोस्कोप और साइंस किट, कृषि विभाग द्वारा 02 लोगों को नलकूप पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
0 Comments