सुशासन तिहार में त्वरित कार्रवाई: देव नारायण यादव को मिला नया राशनकार्ड



रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी पहल पर आयोजित सुशासन तिहार आम जनता की समस्याओं और आवश्यकताओं के समाधान का प्रभावी माध्यम बना है। इसी क्रम में सरगुजा जिले में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी के निवासी देव नारायण यादव का नया राशनकार्ड जारी किया गया।

देव नारायण यादव लंबे समय से राशनकार्ड के अभाव में शासकीय खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान अपनी मांग को लेकर सुशासन तिहार में आवेदन दिया। जिला प्रशासन ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए उनकी पात्रता की पुष्टि की और नया राशनकार्ड बनाकर प्रदान किया।

इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देव नारायण यादव ने कहा, "अब मुझे और मेरे परिवार को शासकीय खाद्यान्न योजना का पूरा लाभ मिलेगा। सुशासन तिहार ने हमें अपनी समस्याएं सीधे शासन तक पहुँचाने का अवसर दिया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अभिनव पहल पर आयोजित सुशासन तिहार के माध्यम से राज्यभर में नागरिकों की मांग और शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है, जिससे आम जनता को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments