बीजापुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार सुशासन तिहार मना रही है। इसी क्रम में सीएम विष्णुदेव साय दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के सरहदी गांव मुलेर में अचानक पहुंचे। सीएम साय ने यहां लोगों से सीधी बात की। साथ ही गांव में ही हॉस्पिटल और स्कूल बनवाने के निर्देश भी दिए। दरअसल, मुलेर ऐसा नक्सल प्रभावित गांव है, जहां आम दिनों में सरकारी कर्मचारी भी नहीं जाते। वहां सीएम ने पूरी सरकार बिठा दी। वहीं, मुलेर के बाद सीएम साय अचानक ही गलगम कैंप पहुंचे। यह कैंप बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा के पहाड़ों के पहले हाल ही में बनाया गया है। कैंप में सीएम ने जवानों से मुलाकात की और कर्रेगुट्टा ऑपरेशन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही जवानों के साथ बड़ा खाना (दोपहर का भोजन) किया। सीएम करीब एक घंटे तक जवानों के साथ रहे और कहा कि जवानों के अदम्य साहस और समर्पण से ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा।
0 Comments