गौरव गरियाबंद अभियान से 10वीं-12वीं के परिणामों में आई चमक

गरियाबंद। राजिम में ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, संकुल समन्वयको एवं ब्लाक अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं चयनित बिंदु पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने कहा कि यह आयोजन शिक्षकों के लिए एक दूसरे के साथ अनुभव साझा करने तथा सीखने के अवसर को बढ़ाने का एक अच्छा माध्यम है। विनोबा ऐप से शिक्षकों को मदद मिल रही है। विगत 2 वर्षों में गौरव गरियाबंद अभियान के द्वारा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम में जिले ने अच्छा रैंक प्राप्त किया है। यह प्रयास निरंतर बने रहना चाहिए तथा इस वर्ष हमें और बड़े लक्ष्य के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों तथा पिछड़े इलाकों में शिक्षा के प्रसार के लिए भी काम करने की आवश्यकता है। शिक्षकों को अपना कार्य पूरी ईमानदारी और लगन पूर्वक करना चाहिए, ताकि हमारा जिला सभी जिलों से आगे रहे। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर ने कहा की गौरव गरियाबंद अभियान में विनोबा का निरंतर सहयोग मिलता रहा है, इस वर्ष भी हम ओपन लिंक फाउंडेशन से ऐसे ही सहयोग की उम्मीद रखते हैं। हमें अपने जिले को और ऊंचाइयों पर ले जाना है। डीएमसी शिवेश शुक्ला ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए जो भी प्रयास होगा उसमें हमारा पूरा सहयोग रहेगा, हमारे जिले के शिक्षक अच्छा मेहनत कर रहे हैं। ओपन लिंक फाउंडेशन के कार्यकर्ता विश्वजीत पवार, जितेंद्र, हेमंत साहू, शुभम पटेल ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी ऐसे कार्यक्रम जो अच्छे कार्यों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करें, निरंतर होता रहेगा। कार्यक्रम में मनोज केला, बुद्ध विलास सिंह, विल्सन थॉमस विल्सन, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक तथा चयनित शिक्षक तथा धमतरी, दुर्ग राजनांदगांव, रायपुर के अधिकारी भी उपस्थित उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments