डॉ. अखिल जैन होंगे ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047’ विमोचन कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि

रायपुर । राज्य नीति आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा "छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047" का भव्य विमोचन समारोह 17 जुलाई को शाम 5 बजे नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिजॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राज्य के दीर्घकालिक विकास की रूपरेखा और नीति निर्माण की दिशा तय करने के लिए अहम माना जा रहा है।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे, जबकि अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट योगदान देने वाले चयनित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

राज्य पुरस्कृत मनोहर गौशाला, खैरागढ़ के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन भी इस गरिमामयी आयोजन में आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। गौसेवा और सामाजिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के चलते यह सम्मान उन्हें प्राप्त हुआ है।

“छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” के तहत राज्य की विकास यात्रा को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, उद्योग और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में नई दिशा देने की योजना तैयार की गई है। यह विजन दस्तावेज राज्य को 2047 तक आत्मनिर्भर, समावेशी और नवाचार आधारित अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करने की रूपरेखा प्रस्तुत करेगा।


Post a Comment

0 Comments