नक्सली संगठन ने बताया- अब तक 357 साथी मारे गए:बीजापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में 2 लोगों को मार डाला

जगदलपुर। बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो दो शिक्षा दूतों की हत्या कर दी है। सुरेश मेट्टा टेकमेटा और विनोद मड्डे पिल्लूर गांव में शिक्षादूत थे। सोमवार को पिल्लूर से विनोद और टेकमेटा से सुरेश को नक्सलियों ने अगवा किया। जंगल ले जाकर दोनों की निर्मम हत्या कर शवों को सड़क किनारे फेंक दिया। दूसरी ओर, नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने एक बुकलेट जारी की है, जिसके अनुसार उन्होंने बीते एक साल में देशभर में 357 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। दंडकारण्य क्षेत्र में बीते एक साल में हुई विभिन्न मुठभेड़ों में 281 नक्सली ढेर हुए हैं। मारे गए नक्सलियों में 136 महिला नक्सलियों के शामिल होने की बात भी कही है। नक्सलियों के बड़े नक्सली नेताओं में संगठन के महासचिव गगन्ना उर्फ बासवराजू सहित 4 सीसीएम (सेंट्रल कमेटी मेंबर) व 15 एससीएम (स्टेट कमेटी मेंबर) के ढेर होने की पुष्टि भी नक्सलियों ने की है।

Post a Comment

0 Comments