पूर्व सरपंच की बेरहमी से हत्या, गांव के बाहर फेंका शव, इलाके में दहशत


बीजापुर। ग्राम चिन्नाकोडेपाल में रविवार रात पूर्व सरपंच और वर्तमान वार्ड पंच विजय जव्वा (36) की हत्या हो गई। उनके शरीर पर धारदार हथियार के कई वार के गहरे निशान थे। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि शव को रास्ते पर फेंककर हमलावर भाग निकले। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में डर और गुस्से का माहौल बन गया। लोगों का कहना है कि विजय सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे और सभी से मिलनसार थे। ऐसे में इस तरह की नृशंस हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है। सूचना मिलते ही मोदकपाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पूरे इलाके में तलाशी शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, लेकिन नक्सली एंगल से भी इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में पिछले सप्ताह शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है। मृत नक्सली 8 लाख का इनामी सोढ़ी कन्ना है।

Post a Comment

0 Comments