छत्तीसगढ़ में घोटाले पर बड़ी कार्रवाई: भ्रष्टाचार में लिप्त आबकारी अधिकारियों पर गिरी गाज

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की हाल ही में पेश की गई चार्जशीट में बताया गया है कि कई आबकारी अधिकारियों ने 88 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध कमाई की और इन पैसों से प्रदेशभर में जमीन, मकान और निवेश के जरिए संपत्ति खड़ी की।

इस चार्जशीट के पेश होने के बाद वाणिज्य कर विभाग (आबकारी) ने 22 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। EOW की चार्जशीट में इन अधिकारियों का नाम है, और आरोप लगा है कि इन अधिकारियों को कमीशन के तौर पर 80 लाख से 11 करोड़ रुपए तक मिले थे। 














Post a Comment

0 Comments