सुकमा में विस्फोटक सामग्री समेत पांच नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जगरगुंडा-पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि संघर्षरत बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को थाना चिंतलनार प्रभारी उनि. विमल वट्टी के नेतृत्व में जिला बल, गोमगुड़ा कैप से डीसी मोनोएनल के हमराह 203वीं कोबरा बटालियन, 226वीं सीआरपीएफ के एसी विश्वनाथ और रायगुड़ेम कैप से 223वीं सीआरपीएफ के एसी सिमिरन राय की संयुक्त टीम ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगलों में गश्त और सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान जंगल के पहाड़ी इलाके से एक विधि संघर्षरत बालक समेत कुल 5 नक्सलियों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान ताती सोना (35 वर्ष), ग्राम गोमगुड़ा, मड़कम हिड़मा (20 वर्ष), ग्राम गोमगुड़ा, मड़कम सुक्का (30 वर्ष), ग्राम जब्बागट्टा पटेलपारा, जोगेंद्र यादव (50 वर्ष), ग्राम तिमापुरम राउतपारा एक विधि संघर्षरत बालक, जो नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय था के रूप में हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी 24 नवंबर 2024 को सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल थे, जिसकी एफआईआर पहले से चिंतलनार थाना में दर्ज है।


Post a Comment

0 Comments