धमतरी,। प्रधानपाठक की वापसी को लेकर विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़कर बरसते पानी के बीच प्रदर्शन किया। घंटों प्रदर्शन के बाद प्रधानपाठक की शिक्षा विभाग ने स्कूल में पदस्थापना के लिए आदेश जारी किया, इसके बाद ही ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने प्रदर्शन समाप्त कर स्कूल का ताला खोला।
जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत बेन्द्रानवागांव में 30 जून की सुबह स्कूल समय में माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों व पालकों ने यहां पदस्थ प्रधानपाठक की वापसी को लेकर स्कूल में प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ दिया। पालक व बच्चों ने बरसते पानी में घंटों प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पदस्थ प्रधानपाठक पंकज रावटे को सहायक कार्यक्रम समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला धमतरी के पद पर आगामी आदेश तक प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया था, जबकि ग्रामीण प्रधानपाठक को स्कूल में पदस्थ करना चाहते हैं।
प्रदर्शन के दौरान स्कूल में पदस्थ शिक्षिकाएं बाहर अधिकारी के आने का इंतजार करती रहीं। प्रदर्शन के करीब साढ़े तीन घंटे बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, शिक्षा प्रशासक सूर्यकांत सोनवानी प्रधानपाठक के आदेश लेकर स्कूल पहुंचे। इधर घटना की खबर पाकर तहसीलदार सूरज बंछोर, एबीईओ कमलेश ध्रुव, रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल भी स्कूल पहुंच गए। जनपद सदस्य खिलेंद्र ध्रुव, सरपंच प्रसून शुक्ला, शाला विकास समिति अध्यक्ष रविंद्र नेताम ने बताया कि यहां पिछले 14 वर्षाें से पंकज रावटे प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ है, लेकिन वर्ष 2017-18 में सिर्फ एक बार यहां पर पहुंचे थे। अब तक हुए शिक्षा मिशन में ही अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। उन्हें वापस बुलाने के नाम पर तालाबंदी की गई थी। वीडियो द्वारा आदेश प्राप्त हो गया है, इसके बाद ताला खोल दिया गया। वहीं प्राथमिक स्कूल में भी एक शिक्षक की मांग की गई है।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण गीतेश्वरी नेताम, संगीता नेताम, सुरेखा ध्रुव, राकेश साहू, नरेश पाल, फूलबाई, मनबोध कुलदीप, हिना ध्रुव, मोतिम ध्रुव,राजेश नेताम, सुखदेव ऊईके, जोहन कुलदीप, अनीता ध्रुव, गणेश ध्रुव, रमेश ध्रुव, सुखदेव नेताम आदि मौजूद थे। अब पंकज रावटे सहायक कार्यक्रम समन्वयक (मूल पद प्रधानपाठक) की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनके मूल संस्था शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेन्द्रानवागांव को कार्यमुक्त कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील से लागू हो गया।
0 Comments