8 करोड़ की अवैध संपत्ति फ्रीज, गांजा तस्कर की जमीन, मकान और वाहन जब्त…


राजनंदगांव। जिले में गांजा तस्करी व बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते सफेमा कोर्ट मुबंई ने शहर के गांजा तस्कर की जमीन, मकान, वाहन, बैंक खाता में जमा राशि व नकदी रकम व जेवर सहित करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्ती व फ्रीज करने की कार्रवाई की है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी पुखराज सिंह चंदेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीदी-बिक्री कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया था।

इस दौरान पुलिस ने आरोपी पुखराज चंदेल कीपारिवारिक पृष्ठभूमि व बैंक खातों का डिटेल, चल-अचल संपत्ति की जानकारी, आरटीआई फाइल करने संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जांच में पुखराज एवं उनके परिवार की संपत्ति आरटीआई फाइल करने से तुलनात्मक दृष्टिकोण से अध्ययन किया। संपत्ति पुखराज व उनके परिवार की निकाली। वह तुलनात्मक रूप से कई गुना अधिक पाई गई है।

जांच में पता चला कि आरोपी पुखराज ने गांजा बिक्री की रकम से अपने व परिवार के नाम पर ग्राम बहेराभाठा, जुरलाखुर्द, सुकुलदैहान में जमीन की खरीदी की गई है। इसके अलावा गांजा की अवैध कमाई से जमीन के अलावा दो पहिया व चार पहिया वाहन, जेवरात व विभिन्न बैंकों में बड़ी राशि जमा करने का खुलासा हुआ। पुलिस गांजा बिक्त्रस् से अवैध कमाई किए आरोपी पुखराज चंदेल के 4 करोड़ की संपत्ति जब्त कर फ्रीज करने की कार्रवाई की है। यह मामला सफेमा कोर्ट मुंबई में चल रहा था। कोर्ट के आदेश बाद कार्रवाई की है।

Post a Comment

0 Comments