भ्रष्टाचार की परतें खुलीं : पुलिस ने कसा शिकंजा, क्लर्क की तलाश जारी

 


दंतेवाडा। फर्जी टेंडर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। मामले में दोषी पाए गए ट्राइबल के एक रिटायर्ड सहायक आयुक्त और वर्तमान में सेवारत सहायक आयुक्त की गिरफ्तारी की गई है। एक क्लर्क संजय कोड़ोपी फरार है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आदिम जाति कल्याण विभाग में फर्जी टेंडर के मामले में कार्रवाई हुई है। यह मामला तब सामने आया जब दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इसे संज्ञान लिया। आदिवासी विकास विभाग में 2021 से लेकर अब तक फर्जी टेंडर निकाल कर गड़बड़ियां की जा रही थी। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इसकी जांच करवाई तब पता चला कि वर्ष 2021 से लेकर अभी तक 45 फर्जी टेंडर निकाले गए हैं। इसे ना तो संवाद के माध्यम से प्रकाशन करवाया गया ना ही विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए। गोपनीय तरीके से टेंडर निकाल अपने चहेते ठेकेदारों के माध्यम से काम करवाया गया।

जांच के बाद कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर आदिम जाति कल्याण विभाग के वर्तमान सहायक आयुक्त राजू कुमार नाग ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाने में जांच रिपोर्ट के आधार पर लिखित शिकायत आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में धारा 318(4),338,336(3),340(2) और 61(2) के तहत गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया। यह एफआईआर 21 अगस्त को दर्ज किया गया था। विवेचना के पश्चात सेवानिवृत हो चुके सहायक आयुक्त केएस मसराम को रायपुर तथा वर्तमान में सेवारत सहायक आयुक्त डॉ आनंद जी सिंह को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया। जबकि क्लर्क संजय कोड़ोपी कार्रवाई की भनक लगने पर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इस तरह हुआ खेला-

सरकारी विभागों में जो टेंडर निकलता है उसे नियमतः सरकारी एजेंसी संवाद के माध्यम से अखबारों में प्रकाशित करवाना है। पर इन 45 टेंडरों का कोई भी इश्तिहार किसी भी अखबार में नहीं दिया गया। ना ही ऑनलाइन विभाग वेबसाइट में आवेदन मंगाए गए। टेंडरों की फाइल में फर्जी पेपर की कटिंग A4 साइज का छपवा कर लगा दिया गया। और इस आधार पर टेंडर आबंटित कर अपने चेहरे ठेकेदारों को काम दे दिया गया।

इन कार्यों में हुई धांधली-

मुक्तिधाम निर्माण कार्य भाग 1 से भाग 11 तक जिसकी राशि 280,52 लाख रूपये को डॉक्टर आनंदजी सिंह तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास,

सर्व आदिवासी भवन प्रथम तल का निर्माण कार्य जिसकी राशि 48,32 लाख रूपये

माता रूकमणी आवासीय प्राथमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा के 30 बिस्तरीय कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य जिसकी राशि 89,79 लाख रूपये

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुआकोण्डा में शेड निर्माण कार्य जिसकी राशि 11,30 लाख रूपये 100 सीटर कन्या आश्रम गाटम का भवन निर्माण कार्य जिसकी राशि 212,00 लाख रूपये 100 सीटर आदर्श बालक छात्रावास बालूद का नवीन अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण जिसकी राशि 288,59 लाख रूपये करीब 930,52 लाख रूपये

कब तक रही पदस्थापना-

केएस मसराम तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दन्तेवाड़ा और आनंदजी सिंह तत्कालीन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास दंतेवाड़ा के कार्यकाल में यह फर्जीवाड़ा हुआ। जिसमे 13 मार्च 2021 से 11 जून 2024 के एस मसराम, तत्कालीन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास दंतेवाड़ा और जून 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक आनंद जी सिंह पदस्थ रहे। संजय कोड़ोपी सहायक ग्रेड-02 शाखा लिपिक 2018 से अब वही पदस्थ हैं। इन्होंने त लोक सेवक के पद पर रहते हुए अपने अपने पदो का दुरुपयोग किया।











Post a Comment

0 Comments