नई दिल्ली । आज नई दिल्ली में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन जी से भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें अग्रिम बधाई दी और मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सांसदों की ओर से शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि श्री राधाकृष्णन जी का व्यक्तित्व और कार्यशैली भारतीय राजनीति में एक आदर्श के रूप में स्थापित है। उनके अनुभव, गहन ज्ञान और सरल स्वभाव से देश की लोकतांत्रिक परंपराओं तथा संवैधानिक मूल्यों को और अधिक सशक्तता मिलेगी।
0 Comments