लॉन्च पैड, मिशन कंट्रोल और असेंबली बिल्डिंग का अवलोकन करते हुए सांसद अग्रवाल

 


रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आंध्र प्रदेश प्रवास के दौरान सोमवार को परिवार समेत श्रीहरिकोटा स्थित स्पेस पोर्ट ऑफ इंडिया सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लॉन्च पैड, मिशन कंट्रोल सेंटर, व्हीकल असेंबली व इंटीग्रेशन बिल्डिंग का अवलोकन कर वहां की कार्यप्रणाली को समझा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि यही वह ऐतिहासिक स्थल है, जहां से चंद्रयान-3 और मंगलयान जैसे मिशनों का प्रक्षेपण हुआ तथा अब गगनयान मिशन के जरिए भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष यात्रा करेंगे। यहां से NAVIC, GSAT, INSAT, EOS सहित अनेक उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण हुआ है, साथ ही विदेशी उपग्रहों के व्यावसायिक प्रक्षेपण ने भारत की तकनीकी क्षमता को सिद्ध किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम आज पूरी दुनिया में अपनी सशक्त पहचान बना रहा है। यह दौरा अत्यंत प्रेरणादायक रहा और भारत की अंतरिक्ष प्रगति पर गर्व की अनुभूति होती है।

Post a Comment

0 Comments