पारंपरिक खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाना ‘फिट इंडिया’ की असली भावना — सांसद बृजमोहन

 



रायपुर। 15 अक्टूबर 2025 बलौदा बाजार-भाटापारा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य फाइनल समारोह संपन्न हुआ। हजारों खिलाड़ियों की उपस्थिति और उत्साह ने पूरे कार्यक्रम को एक खेल पर्व का रूप दे दिया।  

इस अवसर पर महिला एवं पुरुष वर्गों में कुश्ती, खो-खो, गेड़ी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कसी, रस्सी कूद, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी तथा शतरंज जैसी खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।  

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खेल महोत्सव के सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे अभियानों के माध्यम से पारंपरिक खेलों को गांव-गांव तक पुनर्जीवित किया जाए।” उन्होंने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था 'खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, लेकिन आज खेल क्षेत्र भी एक उज्ज्वल भविष्य का द्वार बन चुका है। अब खिलाड़ी देश और समाज के ब्रांड एंबेसडर बनते हैं तथा उन्हें सरकारी सेवाओं में भी पहचान मिल रही है।  

उन्होंने बताया कि सिमगा क्षेत्र में 12 हजार खिलाड़ियों की भागीदारी अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जो युवाओं की जागरूकता और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाती है।  

अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत करने के साथ ही देश दुनिया में अपना योगदान देने वाले पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। 

इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय में 5 नए कमरों के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की तथा खेल मैदान की सुरक्षा हेतु चारों ओर वार्बेड वायर लगाने के निर्देश दिए।  

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि “युवा ही देश का भविष्य हैं, खेल भावना और अनुशासन उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर करता है।  

इस अवसर पर पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जिला भाजपा अध्यक्षआनंद यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. दौलत रामपाल,अनिल पांडे,संजय शर्मा,अतुल शुक्ला, गजेन्द्र पांडे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, खिलाड़ी, शिक्षक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments