जनसेवा और आस्था का संगम: रायपुर से 17वां राम लला दर्शन दल रवाना

 



रायपुर, 26 नवंबर 2025 रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से ‘श्री राम लला दर्शन योजना’ के तहत श्रद्धालुओं से भरी विशेष ट्रेन को अपार उत्साह, उमंग और गहन आध्यात्मिक वातावरण के बीच अयोध्या धाम के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

स्टेशन परिसर में भक्ति व जयघोष की गूंज के बीच यह कार्यक्रम सांसद बृजमोहन के लोकप्रिय जननेतृत्व और जनसेवा के स्वभाव की सशक्त मिसाल बना। श्रद्धालुओं एवं अधिकारी ने सांसद बृजमोहन का पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय, सुरक्षित और पुण्यदायी यात्रा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर में धर्म ध्वज स्थापना के बाद यह पहला शुभ यात्रा-दल है। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनना अपने आप में अत्यंत भावनात्मक और दिव्य अनुभूति है।

उन्होंने बताया कि आज अयोध्या धाम के लिए छत्तीसगढ़ से 17वाँ दल रवाना हुआ है, जिसमें लगभग एक हजार श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। 

सांसद बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह जनकल्याणकारी एवं आध्यात्मिक पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘गारंटी’ को वास्तविक रूप से धरातल पर उतारने का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसमें हर नागरिक को ‘भांचा राम’ के निःशुल्क दर्शन का अद्भुत अवसर प्राप्त हो रहा है।

यह उल्लेखनीय है कि आज व्यापक रूप ले चुकी यह योजना  बृजमोहन अग्रवाल द्वारा ही प्रारंभ की गई थी, जब वे राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री थे। उनके कार्यकाल में पर्यटन विभाग एवं IRCTC के सहयोग से गरीब, वंचित तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन व्यवस्था की गई थी ताकि कोई भी आर्थिक स्थिति या दूरी के कारण प्रभु श्री राम के दरबार से वंचित न रहे।

यह उनका दूरदर्शी नेतृत्व था जिसने छत्तीसगढ़ के हजारों लोगों को अयोध्या धाम तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त किया।

उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालु न केवल राम लला के दर्शन करेंगे, बल्कि वाराणसी में बाबा विश्वनाथ, संकट मोचन, बाबा काल भैरव समेत कई अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त करेंगे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक यात्रा का शुभारंभ था बल्कि जनसेवा, संवेदनशीलता और समर्पित नेतृत्व की अनुपम मिसाल भी रहा।

इस पावन अवसर पर माननीय मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन प्रतिनिधि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments