बिलासपुर रेल हादसा: ज्वाइंट फाइंडिंग रिपोर्ट में ट्रेन क्रू को ठहराया गया जिम्मेदार...

 


बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे को लेकर सुपर वाइजरी जांच की ज्वाइंट फाइंडिंग रिपोर्ट सामने आ गई है। प्रारंभिक जांच में ट्रेन क्रू को हादसे के लिए जिम्मेदार पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लोकल ट्रेन के चालक दल ने डेंजर सिग्नल को पार कर लिया था, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ।

रेल मंत्रालय ने मामले की गहन जांच के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) स्तर की जांच समिति गठित की है। रेल संरक्षा आयुक्त की जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की विस्तृत स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

गौरतलब है कि मंगलवार शाम लगभग चार बजे बिलासपुर के पास यह हादसा हुआ था, जब पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी को गेवरारोड लोकल पैसेंजर ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 20 यात्री घायल हुए हैं। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

रेल हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों को शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।











Post a Comment

0 Comments