कैट की सभी जिला इकाइयों में बनेगा महिला विंग

  


रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने घोषणा की है कि प्रदेश सहित सभी जिला इकाइयों में कैट महिला विंग का गठन किया जाएगा।इसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना और उनके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने बताया कि संगठन घर से या छोटे स्तर पर कारोबार करने वाली महिलाओं को सहयोग और दिशा प्रदान करेगा ताकि वे विकास और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ सकें। प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल और कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट ने कहा कि कैट महिला विंग महिलाओं के नेतृत्व और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने में अहम भूमिका निभाएगा। बैठक में अमर पारवानी, विक्रम सिंहदेव, परमानंद जैन, सुरेन्द्र सिंह, मधु अरोरा, पिंकी अग्रवाल, प्रेरणा भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments