रायपुर। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया हैं। इस एक्सीडेंट में एक युवक की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। युवक दशगात्र कार्यक्रम से वापस घर लौट रहा था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम आलेसूर निवासी खेलन सिंह अपने माता-पिता को दशगात्र कार्यक्रम में लाया था। कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपने माता-पिता को खरोरा नए बस स्टैंड पर रायपुर जाने वाली बस में बैठाया और खुद बाइक से पंडरी रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान मांठ गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।
हादसे में खेलन सिंह वर्मा के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।



0 Comments