दुर्ग,18 दिसंबर 2025 : लम्बे अंतराल के पश्चात समस्त संभवो को दरकिनार करते हुए सहकारिता के क्षेत्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग का सहकारिता पुरुष प्रीतपाल बेलचंदन जी को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया ।
शासन की इस निर्णय से सहकारिता से जुड़े किसानो के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिला । वही मिठाई बाटकर एवं फटाखा फोड़कर खुशियाँ जाहिर की गई। मनोनयन पश्चात कार्यालय मुख्यालय मे पदभार ग्रहण समारोह आयोजन किया गया ।जिसमें जिले के समिति हसदा से प्रकाश वर्मा सहित यशवंत वर्मा ,पीतांबर वर्मा सहित नोडल अधिकारी शाखा प्रबंधक समिति कर्मचारी उपस्थित हुए। पदभार के पश्चात बेलचंदन जी ने कहा की समिति को आर्थिक रूप से मजबूती करने हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान एवं प्राधिकृत अध्यक्ष गण उपस्थित थे।



0 Comments