बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। गिधपुरी थाना क्षेत्र के तेलासी गांव के पास तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी क्रूजर गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह करीब 2 बजे हुआ। तेलासी गांव निवासी कमल परिवार अपनी 17 वर्षीय बेटी को इलाज के लिए खपरी गांव ले जा रहा था। बताया गया कि लड़की की तबीयत खराब थी और उसे बैगा के पास झाड़-फूंक के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान किसी कारण से क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की गई थी। परिवार के कुछ सदस्य गाड़ी से उतर ही रहे थे कि चिखली घाट की ओर रेत लेने जा रहा तेज रफ्तार हाईवा पीछे से आकर क्रूजर से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर सड़क से उतरकर पास के खेत में पलट गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। छह घायलों का इलाज जारी है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।



0 Comments