नए साल के पहले तीन दिनों में सड़क हादसों ने ली 5 लोगों की जान

 


रायगढ़। जिले में नए साल की शुरुआत के साथ ही सड़क हादसों का सिलसिला भी तेज हो गया है। बीते तीन दिनों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पहली घटना 1 जनवरी की है। कांशीराम चौक निवासी संजय कुमार कुर्मी और लोईंग निवासी केशव मेहर बाइक से ढिमरापुर चौक से खर्राघाट जा रहे थे। फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने एक ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में केशव गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम भी किया।

दूसरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। 3 जनवरी को ग्राम तोलमा निवासी डोमिनिक टोप्पो (30) और संजय मिंज (32) बाइक से घर लौट रहे थे। ग्राम बीरसिंघा के पास तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

तीसरी घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के उर्दना तिराहा की है। भेलवाटिकरा निवासी जीवन बरेठ (28) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments