बाइक और गैस सिलेंडर लोड ट्रक की टक्कर, एक की मौत

 


बलौदाबाजार । जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा लवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोंगरीडीह के पास हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक और एचपी गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल कसडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस के अनुसार, गैस सिलेंडर लोड ट्रक कसडोल की ओर जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments