चयनित अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, आबकारी एसआई नियुक्ति निरस्त

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी उपनिरीक्षक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। आबकारी उपनिरीक्षक पदों पर जारी नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया गया है। आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ ने नियुक्ति निरस्त को लेकर आदेश भी जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश...छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा अयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 की चयन सूची अनुसार अनुशंसित आबकारी उप निरीक्षक के पद पर कार्यालयीन आदेश पृ. क्रमांक / आब. / स्था. (अराज.) / 2026/436, दिनांक 21.01.2026 द्वारा जारी नियुक्ति तकनीकी कारणों से तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से आबकारी उप निरीक्षक पदों पर नियुक्ति जारी की गई थी। तकनीकी कारणों के चलते नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दियाा गया है। इस आदेश के बाद चयनित अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा हैं।

बता दें कि 2024 में सीजीपीएससी द्वारा आबकारी विभाग में 85 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। लंबे समय से अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में उनकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है। आबकारी विभाग के इस आदेश के बाद से चयनित अभ्यर्थियों में असमंजस और निराशा का माहौल है।









Post a Comment

0 Comments