बालोद। जिले के डौण्डी लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरामी जंगल में 24 जनवरी को मिली महिला की सड़ी-गली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। पुलिस ने आरोपी नेमीचंद साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी की सुबह गुरामी गांव का एक व्यक्ति जंगल में लकड़ी लेने गया था, जहां तेज बदबू आने पर पत्थरों के नीचे महिला का शव मिला। सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में शव की पहचान गुमशुदा महिला कमला राजपूत के रूप में हुई, जिसकी 16 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने तरौद निवासी नेमीचंद साहू को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसका कमला से प्रेम संबंध था। 16 जनवरी को दोनों बाइक से गुरामी जंगल पहुंचे थे। शराब पीने के बाद शादी को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद नेमीचंद ने पहले गला दबाकर कमला को बेहोश किया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव को पत्थरों से ढक दिया गया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, टूटा मोबाइल, चूड़ियां और शराब की बोतल बरामद की है।



0 Comments