तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की मौत

 


कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना का कारण कर की बेकाबू रफ्तार बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि पाली थानांतर्गत दर्रापाना पोलमी में रहने वाला सूर्य प्रकाश और सूरज यादव बाइक से दवाई खरीदने के लिए पाली गए थे।

बुधवार की देर शाम लगभग 8 से 8.30 बजे के बीच सूर्य प्रकाश और सूरज एक साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में केराझरिया कोसाबाड़ी के पास टक्कर मार दिया। दोनों युवक सड़क पर गिर गए। उन्हें गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से दोनों को पाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जा रहा था।

रास्ते में ग्राम बक्साही के पास सूर्य प्रकाश ने दम तोड़ दिया। इसके थोड़ी देर बाद सूरज की भी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना परिवार की ओर से पुलिस को दी गई है। मार्ग कायम कर जांच कर रही है। कार का नंबर सीजी 10 बस 6054 बताया जा रहा है। पुलिस कार के चालक की तलाश कर रही है।


Post a Comment

0 Comments