रायपुर। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर धर्म आराधना के साथ ही मानव सेवा जीवदया के कार्य किये जा रहे हैं। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि संवत्सरी महापर्व के अवसर पर आज प्रातः पौषध, स्नात्र व नवांगी पूजन व दोपहर 3 बजे से खरतरगच्छ विधी से संवत्सरी प्रतिक्रमण होगा।
पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर संकल्प लिया गया कि वर्षभर जीवदया के कार्य जारी रखा जावेगा। मूक पक्षियों के लिए उच्च क्वालिटी का 500 नग दाना फीडर जैन घरों को देने का लक्ष्य रखा गया है। कोचर ने आगे बताया कि सप्ताह में दो दिन घुमंतू पशुओं को हरा चारा खिलाने जाएंगे।
तीर्थंकर परमात्मा के जन्म के पश्चात सर्वप्रथम इंद्राधिराज भगवान को मेरु पर्वत पर ले जाकर जन्म महोत्सव मनाते हैं। इसी प्रतिरूप में पर्युषण पर्व धर्म आराधना करते हुए प्रातः शुभ मुहूर्त में भगवान महावीर स्वामी का स्नात्र पूजन मेरु पर्वत सदृश्य तिगड़े पर अष्टप्रकारी पूजन सह किया गया।
रात्रि सुप्रसिद्ध भजन गायिका शताब्दी व बिटिया ऐषणा ढ़ेलडिया ने प्रभु भक्ति की प्रस्तुति दी , जिसके लाभार्थी पदमचंद पंकज नीलेश गोलछा परिवार ने गायिका का बहुमान किया । दीप्ती बैद व विवेक बैद भाई बहन ने प्रभु भक्ति की गंगा बहाई जिसके लाभार्थी तिलोकचंद शान्तिलाल अशोक कुमार बरड़िया परिवार हैं । कल संवत्सरी पर्व के अवसर पर रात्रि क्षमापना प्रभुभक्ति श्रीमती नेहा झाबक व डॉ मोनिका बैद द्वारा प्रस्तुत की जावेगी । जिसके लाभार्थी जितेन्द्र ममता नाहर हैं ।
0 Comments