24वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता : प्रतिभागियों ने सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया

 



रायपुर । रायपुर के माना शूटिंग रेंज में 24 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवायी गई। जो कि 28 अगस्त से 6 सितंबर तक चली। जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप ने छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को आमंत्रित किया गया। 

राजधानी स्थित टॉपगन शूटिंग एकेडमी के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक प्राप्त किया तथा आने वाली ईस्ट जोन प्रतियोगिता बिहार तथा ऑल इंडिया जी वी मालवंकर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। अपनी सफलता का श्रेय शूटरों ने अपने माता पिता एवं अनुभवी कोच को दिया।

इन प्रतिभागियों को पदक प्राप्त हुआ –

1. मुस्कान मलानी 388/400 (गोल्ड)

2. प्रीत आहूजा     378/400 (गोल्ड)

3.श्रद्धा वैष्णव      376/400 (ब्रॉन्ज)

4. आयुष अग्रवाल 363/400 (गोल्ड)

5. लक्ष्य सोनी 361/400 (सिल्वर)

6. अध्या सिंह 377/400 (गोल्ड)

7.नमन बरगट 355/400 (गोल्ड)

8. ओम गुप्ता 382/400( गोल्ड )

9. ईशान साहू 354/400 (गोल्ड )

10. वान्या त्रिपाठी 300/400( सिल्वर)

11.वीरभद्र ठाकुर 364/400 (ब्रॉन्ज)

12.विक्रम सिंह बघेल 324/400 (गोल्ड) 

13.त्रिलोचन साहू 344/400 (ब्रॉन्ज)

Post a Comment

0 Comments