राज्य में 22 दिसंबर तक 33.90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी,प्रदेश के 9.7 लाख किसानों ने बेचा धान

 


खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 22 दिसम्बर 2020 तक 33 लाख 90 हजार मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक राज्य के 9 लाख 7 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के मिलरों को 9 लाख 3 हजार 546 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध मिलरों द्वारा अब तक 6 लाख 13 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

खरीफ वर्ष 2020-21 में 22 दिसम्बर 2020 तक राज्य के बस्तर जिले में 41 हजार 882 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 14 हजार 315 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 2 हजार 759 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में एक लाख 9 हजार 517 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 51 हजार 436 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 5 हजार 575 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 9 हजार 577 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में एक लाख 78 हजार 264 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 24 हजार 510 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 3 लाख 6 हजार 266 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 36 हजार 585 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में एक लाख 32 हजार 450 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।

इसी तरह रायगढ़ जिले में 2 लाख 11 हजार 825 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 2 लाख 17 हजार 22 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 2 लाख 24 हजार 835 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में एक लाख 68 हजार 531 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में एक लाख 69 हजार 22 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 2 लाख 96 हजार 633 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 2 लाख 16 हजार 486 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में एक लाख 69 हजार 476 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में एक लाख 27 हजार 68 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 2 लाख 26 हजार 153 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 2 लाख 7 हजार 965 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 45 हजार 83 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 34 हजार 406 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 30 हजार 168 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 58 हजार 377 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 73 हजार 587 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

Post a Comment

0 Comments